
बांदा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट निरंतर शिक्षकों के सेवा सम्मान और सुरक्षा हेतु संघर्ष के पद पर है पुरानी पेंशन की बहाली, शिक्षा अधिनियम की धारा 12, 18 व 21 का बहालीकरण, वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन लागू करने, निशुल्क चिकित्सा सुविधा लागू करने को लेकर आंदोलन चल रहा है ।
आंदोलन के दूसरे चरण में शिक्षकों ने काली पट्टी बांध कर मूल्यांकन करने का ऐलान किया था, सुबह से ही जिलाध्यक्ष राज किशोर शुक्ला, जिला मंत्री भारत भूषण दिवाकर, संगठन मंत्री सूरज प्रजापति, कोषाध्यक्ष हरिशंकर भारती, मंडलीय मंत्री मेजर मिथिलेश कुमार पांडेय, प्रांतीय प्रतिनिधि पतिराखन सिंह, राजेश तिवारी ने मोर्चा संभाला और परीक्षकों को काली पट्टी बांधा साथ ही आवाहन किया कि उपरोक्त मांगों की बहाली एवं अन्य मांगों के लिए संघर्ष करना होगा।
बिना संघर्ष के और आंदोलन के कुछ मिलने वाला नहीं है। मूल्यांकन में लगे सभी प्रधानाचार्य, राजकीय शिक्षक संघ, वित्तविहीन विद्यालय संगठन आदि से भी आंदोलन में सम्मिलित होने की अपील की है। जिले के दोनों मूल्यांकन केंद्र आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज में संपर्क कर सभी को संघर्ष के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर जनपद के सभी विद्यालयों के उपप्रधान परीक्षक एवं परीक्षक उपस्थित रहे।