शिक्षिका शिवानी वर्मा हत्याकांड मामला : पुलिसिया दबिश में साजिशकर्ता राजा और छोटू ने कोर्ट में किया सरेंडर

बिहार में अररिया जिले के नरपतगंज प्रखंड के कन्हैली मध्य विद्यालय की शिक्षिका एवं उत्तरप्रदेश बाराबंकी निवासी शिवानी वर्मा हत्याकांड मामले में मुख्य साजिशकर्ता राजा और छोटू ने आज अररिया सीजेएम कोर्ट में आत्मसर्पण कर दिया।

इस बात की जानकारी शुक्रवार को एसपी अररिया अंजनी कुमार ने देते हुए बताया कि अब तक मामले में इससे पहले तीन आरोपितों को जेल भेजा जा चुका है। पुलिस आत्मसमर्पण किए राजा और छोटू को पूछताछ पर रिमांड पर ले सकती है।

उल्लेखनीय हो कि 03 दिसम्बर को सुबह साढ़े नौ बजे के करीब कन्हैली मध्य विद्यालय की 25 वर्षीया शिक्षिका शिवानी वर्मा को विद्यालय जाते समय कन्हैली शिव मंदिर के पास दो बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी थी।

उन्हें तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया था,जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इस संबंध में नरपतगंज थाना कांड संख्या-437/25, धारा 103 (1)/3(5) बीएनएस एवं 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए फारबिसगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था।

सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्तों की पहचान कर मो. मारूफ एवं मो. सोहैल को गिरफ्तार किया गया। मारूफ के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त यामाहा एफजेड मोटरसाइकिल एवं देशी कट्टा बरामद किया गया।

मामले की मुख्य साजिशकर्ता हुसनन उर्फ हुस्न आरा को भी गिरफ्तार किया गया। जांच के क्रम में यह तथ्य उजागर हुआ था कि अवैध संबंध के संदेह में हुसनन उर्फ हुस्न आरा द्वारा अपने बहन के पुत्र रामपुर निवासी राजा पिता जहांगीर एवं नरपतगंज डुमरिया शेख टोला निवासी छोटू उर्फ़ नैय्यर पिता अजीमुद्दीन के साथ मिलकर तीन लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या की साजिश रची गई थी।

मुख्य शूटरों एवं साजिशकर्ता की गिरफ्तारी के उपरांत कांड में संलिप्त अन्य साजिशकर्ताओं राजा एवं छोटू की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा लगातार दबिश एवं छापामारी की जा रही थी।

पुलिस की निरंतर एवं प्रभावी कार्रवाई के दबाव में साजिशकर्ता राजा एवं छोटू ने अररिया मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।

यह भी पढ़े : बच्चियों के छूता था प्राइवेट पार्ट, टीचर की अश्लील हरकत पर छात्राएं बोली- बहुंत गंदे हैं गुरु जी, खुला राज तो स्कूल से भागा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें