इसी दिन का इंतजार था… गोरखपुर में 9वीं की छात्रा से टीचर ने की अश्लील हरकत! बाहों में लेकर देने लगा धमकी

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ट्यूशन टीचर ने कक्षा 9 की छात्रा को अकेला पाकर बैड टच करने की कोशिश की। जब छात्रा ने शोर मचाया, तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस थाने में दी है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्यूशन टीचर को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के रहने वाले 40 वर्षीय एक इलेक्ट्रिशियन ने मंगलवार को थाने में तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि उनकी 14 वर्षीय बेटी कक्षा 9 में पढ़ती है, जिसके लिए उन्होंने एक ट्यूशन टीचर रखा था। तहरीर के अनुसार, 9 तारीख की शाम को वे अपनी पत्नी संग बीमार बहन को देखने अस्पताल गए थे।

उसी दौरान, ट्यूशन टीचर घर पहुंचा और देखा कि छात्रा घर में अकेली है। इसकी जानकारी मिलते ही, आरोपी ने छात्रा के साथ छेड़खानी करने का प्रयास किया। जब छात्रा ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उसका हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश की। छात्रा ने उनसे ऐसा न करने को कहा, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था। अंत में, छात्रा ने शोर मचाया। आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गया। इस दौरान, पड़ोस में रहने वाली छात्रा की चाची मौके पर पहुंच गईं, जिन्होंने छात्रा से अपनी आपबीती सुनी और तुरंत परिजनों को सूचित किया।

परिजनों ने तुरंत रामगढ़ ताल थाने पहुंचकर तहरीर दी और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने एक्शन लेते हुए, आरोपी महराजगंज निवासी 25 वर्षीय आलोक यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने बहुत बड़ी गलती की है और वह अपनी गलतियों के लिए माफी चाहता है। उसने कहा कि उसके माता-पिता ने उसे पढ़ाई और तैयारी के लिए भेजा था, लेकिन उसने गलत काम किया है। उसने यह भी कहा कि यदि परिजनों को पता चलेगा तो बहुत बदनामी होगी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

रमगढ़ ताल थाना प्रभारी का कहना है कि पीड़ित छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की गई है। विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है।

यह भी पढ़े : लखनऊ : आशियाना में ऑटो चालक ने किशोरी छात्रा को दिखाया अश्लील वीडियो, बोला- साथ चलोगी?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें