- अध्यापक के कनपटी पर लगी गोली, मौके पर हुई मौत
- अध्यापक के कमरे से अवैध असलहा हुआ बरामद
श्रावस्ती। नवीन मॉडर्न थाना क्षेत्र के कटरा बाजार में एक अध्यापक के कनपटी पर लगी गोली से मौके पर ही मौत हो गयी, इकौना क्षेत्र के बेलवाराघव प्राथमिक विद्यालय में तैनात था शिक्षक। शिक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कई गंभीर सवाल भी उठाती है, जिसकी पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है।
अवैध असलहे का बरामद होना, और परिवारिक तनाव के कारण आत्महत्या की संभावना जैसे पहलुओं पर पुलिस ने ध्यान दिया है। अत्यधिक शराब का सेवन और आर्थिक परेशानियां भी मानसिक स्थिति पर असर डाल सकती हैं। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन इस तरह की घटनाएं समाज में तनाव और दबाव के बारे में जागरूकता बढ़ाने की जरूरत को दर्शाती हैं।
एसपी के प्राथमिक जांच में पारिवारिक तनाव और कर्ज के चलते की आत्महत्या का दृश्यता सामने आया है, स्थानीय लोगों के अनुसार अध्यापक काफी दिनों से अत्यधिक शराब का सेवन कर रहा था। मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जाँच किया, तथा फॉरेंसिक टीम ने अवैध असलहा जब्त कर साक्ष्य एकत्र किया, उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।