Mahindra और Hyundai को पछाड़कर Tata Motors ने सेल्स में मारी बाजी

मार्च 2025 की कार बिक्री रिपोर्ट में Tata मोटर्स ने बड़ा धमाका किया है। कई महीनों तक पीछे रहने के बाद Tata ने हुंडई और महिंद्रा दोनों को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। बीते सात महीनों से Tata तीसरे या चौथे पायदान पर बनी हुई थी, लेकिन मार्च में कंपनी की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिला।

Tata मोटर्स की शानदार वापसी

मार्च 2025 में Tata मोटर्स ने कुल 48,462 गाड़ियों की बिक्री की, जो पिछले महीनों की तुलना में 5% की बढ़त है। इसके साथ ही Tata का मार्केट शेयर 13.8% तक पहुंच गया है, जिससे कंपनी ने हुंडई और महिंद्रा दोनों को पीछे छोड़ दिया।

महिंद्रा तीसरे स्थान पर

महिंद्रा ने मार्च 2025 में 46,297 यूनिट्स बेचीं। यह बिक्री टाटा से थोड़ी कम रही, जिससे कंपनी को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। महिंद्रा का मार्केट शेयर अब 13.20% है।

हुंडई को बड़ा झटका

हुंडई इस बार चौथे नंबर पर आ गई है। मार्च 2025 में कंपनी ने 42,511 गाड़ियों की बिक्री की, जो कि मार्च 2024 की तुलना में 5% कम है। इस गिरावट के साथ हुंडई का मार्केट शेयर 13.50% से घटकर 12.13% हो गया है।

मारुति सुजुकी का वर्चस्व बरकरार

भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने एक बार फिर सभी को पीछे छोड़ा। मार्च 2025 में कंपनी ने 1,32,423 गाड़ियाँ बेचीं। यह मार्च 2024 की तुलना में 3.08% की बढ़त है। मारुति का मार्केट शेयर 37.77% पर पहुंच गया है, जो साफ तौर पर उसका दबदबा दर्शाता है।

टोयोटा और किआ की स्थिति

  • टोयोटा ने मार्च में 23,328 यूनिट्स की बिक्री की और उसका मार्केट शेयर 6.65% रहा।
  • किआ की बिक्री 21,997 यूनिट्स रही, जिससे उसका मार्केट शेयर 2.27% दर्ज किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर