
जयपुर : जयपुर में आयोजित जूनियर मिस इंडिया सीजन–4 (2026) प्रतियोगिता में नई दिल्ली का प्रतिनिधित्व कर रहीं ताश्या बनर्जी ने अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और मंचीय सौम्यता से सभी का ध्यान आकर्षित किया। प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले में ताश्या को 11–12 आयु वर्ग में रनर-अप का ताज पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उनकी उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए उन्हें ‘विशेष प्रतिभा / मिस टैलेंटेड’ का सम्मान भी प्रदान किया गया।
गुरुग्राम निवासी ताश्या बनर्जी ने 6 से 8 जनवरी तक जयपुर में आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 172 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। ताश्या ने प्रतियोगिता के सभी राउंड्स में प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए जजों और दर्शकों दोनों से भरपूर सराहना प्राप्त की।
ताश्या एक प्रशिक्षित बैले डांसर हैं और कम उम्र से ही नृत्य एवं मंचीय प्रस्तुतियों में सक्रिय रही हैं। उनकी प्रस्तुतियों में आत्मविश्वास, अनुशासन और गरिमा स्पष्ट रूप से झलकती है। सांस्कृतिक, वेस्टर्न और गाउन राउंड में उनके संतुलित और आकर्षक वॉक को विशेष रूप से सराहा गया।
ताश्या के माता-पिता ने बताया कि वह बचपन से ही कला, नृत्य और पेजेंट्री के प्रति समर्पित रही हैं और भविष्य में प्रोफेशनल मॉडलिंग एवं पेजेंट्री के क्षेत्र में आगे बढ़कर देश का नाम रोशन करना चाहती हैं।
राष्ट्रीय स्तर पर गुरुग्राम का नाम रोशन करने पर ताश्या को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।










