सुल्तानपुर जिले में सड़क गड्ढामुक्त अभियान का टारगेट पूरा

सुल्तानपुर । उत्तर प्रदेश में जारी सड़क गड्ढा मुक्त अभियान जिले में बेहद कामयाब रहा । तीस नवंबर तक चले सड़क गड्ढामुक्त अभियान के तहत करीब 100 फीसदी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने में सफलता प्राप्त हुई है । यह जानकारी लोक निर्माण विभाग खण्ड-3 के अधिशासी अभियंता विजय कुमार ने दैनिक ” भास्कर ” को दी । लोक निर्माण विभाग खण्ड-3 के अधिशासी अभियंता विजय कुमार की ओर से सभी इंजीनियरों को गड्ढा मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए लगाया गया था । उनका सीधे निर्देश था कि एक भी रोड पर गड्ढा न हो।

30 नवंबर तक जिले में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का चलाया गया अभियान

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार बनने के बाद प्रदेश को गड्ढा मुक्त करने का संकल्प लिया था। मुख्यमंत्री के इसी संकल्प को पूरा करने के लिए अधिशासी अभियंता विजय कुमार ने सभी इंजीनियरों को निर्देश दिया था कि जिले की एक भी सड़क में गड्ढा नहीं होना चाहिए। युद्ध स्तर पर गड्ढों पर पैच वर्क का काम किया जाए और जो भी इंजीनियर इस निर्देश को गंभीरता से न लें, उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी । मालूम हो कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर ही पूरे प्रदेश में गड्ढा मुक्त अभियान चलाया जा रहा था। पहले इसकी समय सीमा 15 नवंबर तय की गई थी जिसे बढ़ाकर अब 30 नवंबर कर दिया गया था ।

एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विजय कुमार ने बताया कि वे हमेशा से कार्यों में पारदर्शिता के हिमायती रहे हैं ।
जो उनके क्रियाकलापों में झलकता है। वह न सिर्फ निर्देश देते हैं, बल्कि समय-समय पर निर्देर्शों का कितना अनुपालन हुआ इसको लेकर भी समीक्षा करते हैं। जिले की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने को लेकर वे शुरुआत से ही गंभीर थे। इसी के दृष्टिगत प्रदेश को सड़कों को गुणवत्तापूर्ण गड्ढा मुक्त बनाए बनाए जाने के लिए बहुत ठोस कदम उठाते हुए अभियान को सफल बनाया, ताकि आम जनता को गड्ढा मुक्त सड़क प्राप्त हो जिससे उन्हें किसी प्रकार की आवागमन में परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें