तारा–वीर का ब्रेकअप पहले से तय था! AP Dhillon की एंट्री से बदली पूरी स्क्रिप्ट …..

Mumbai : पंजाबी म्यूज़िक इंडस्ट्री के सुपरस्टार AP Dhillon इन दिनों सिर्फ अपने हिट गानों की वजह से नहीं, बल्कि एक नए टैग ‘Breakup Man’ की वजह से चर्चा में हैं। कहा जा रहा है कि एपी ढिल्लों की कॉन्सर्ट के कारण ही तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया का ब्रेकअप हुआ, लेकिन अब इस कहानी में एक नया मोड़ आ गया है।

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि एपी ढिल्लों और तारा सुतारिया की नज़दीकियां कॉन्सर्ट से पहले ही बढ़ने लगी थीं, और यही वजह है कि लोगों को अब उनका ब्रेकअप होना “पहले से तय” सा लग रहा है। आइए आपको पूरी टाइमलाइन समझाते हैं कि कब और कैसे सिंगर और एक्ट्रेस तारा नज़दीक आए और फिर कैसे यह ब्रेकअप हुआ।

जुलाई में ‘थोड़ी सी दारू’ सॉन्ग हुआ रिलीज

दरअसल, साल 2025 के जुलाई महीने में तारा और एपी ढिल्लों का गाना ‘थोड़ी सी दारू’ रिलीज हुआ था। इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक थी। दोनों को साथ देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा था कि वे पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं। उस दौरान भी दोनों की डेटिंग की खबरों ने सोशल मीडिया पर हल्ला मचा दिया था।

अगस्त के महीने में कंफर्म हुई डेटिंग

तारा और वीर पहाड़िया को लेकर इंटरनेट पर पहले से ही बज बना हुआ था। फिर अगस्त के महीने में कपल ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया और इसके बाद दोनों अक्सर कई इवेंट्स पर साथ दिखाई देने लगे।

दिसंबर में हुआ एपी ढिल्लों का कॉन्सर्ट

अपने रिश्ते को पब्लिक के सामने लाने के चार महीने बाद, 26 दिसंबर को तारा सुतारिया मुंबई में हुए एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में पहुंचीं। वहां दोनों की क्लोजनेस देखकर न सिर्फ वीर, बल्कि ऑडियंस भी हैरान रह गई। इतना ही नहीं, एपी ढिल्लों ने तारा को गाल पर किस भी किया, जिसके बाद आग में घी डालने जैसा माहौल बन गया।

जनवरी में हुआ ब्रेकअप

इस कॉन्सर्ट के महज 12–13 दिन बाद मीडिया में खबरें आने लगीं कि वीर और तारा का ब्रेकअप हो गया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि यह ब्रेकअप तो पहले से तय था।

किसकी गलती?

सोशल प्लेटफॉर्म्स पर इस मुद्दे को लेकर बहस तेज़ है। लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर गलती किसकी है। कुछ यूज़र्स का कहना है कि बॉयफ्रेंड की मौजूदगी में स्टेज पर दिखी नज़दीकियां रिश्ते के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती हैं। वहीं, दूसरे यूज़र्स इसे ओवररिएक्शन और सेलेब्रिटी लाइफ की सामान्य बात बता रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें