
गुवाहाटी। भारत की उभरती बैडमिंटन स्टार तन्वी शर्मा ने शनिवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप्स 2025 के गर्ल्स सिंगल्स फाइनल में प्रवेश कर इतिहास रच दिया है।
तन्वी ने सेमीफाइनल मुकाबले में चीन की एशियन जूनियर चैंपियनशिप्स की रजत पदक विजेता लियू सी या को सीधे गेम में 15-11, 15-9 से हराया। टूर्नामेंट की टॉप सीड तन्वी अब फाइनल में दूसरे वरीयता प्राप्त थाईलैंड की अन्यापत फिचितप्रीचासाक से भिड़ेंगी।
इस जीत के साथ ही 16 वर्षीय तन्वी वर्ल्ड जूनियर्स फाइनल में पहुंचने वाली पांचवीं भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। उनसे पहले अपर्णा पोपट (1996), साइना नेहवाल (2006, 2008), सिरिल वर्मा (2015) और शंकर मुथुसामी (2022) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
तन्वी ने शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल जीतकर पहले ही भारत के लिए पदक पक्का कर लिया था। वह 2008 में साइना नेहवाल के बाद पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप्स में पदक सुनिश्चित किया है—यानी 17 साल बाद भारत को घरेलू धरती पर पदक मिला है।
क्वार्टर फाइनल में तन्वी ने जापान की साकी मात्सुमोतो को रोमांचक मुकाबले में 13-15, 15-9, 15-10 से हराया था।