तमिलनाडु : आज पीएम मोदी करेंगे रामेेश्वरम स्थित रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा

तमिलनाडु। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु में स्थित रामेश्वरम पहुंचेंगे। करीब दोपहर एक बजे पीएम मोदी रामेश्वरम स्थित प्रसिद्ध रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन और पूजन करेंगे। इसके बाद तमिलनाडु में 8,300 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 जनवरी 2024 को तमिलनाडु के रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा अर्चना की थी। इस दौरान उन्होंने रामेश्वरम के ‘अंगी तीर्थ’ समुद्र तट पर पवित्र स्नान भी किया था। पीएम मोदी ने रुद्राक्ष की माला पहने हुए थे और पुजारियों से पारंपरिक भेंट स्वीकार की थी।

रामनाथस्वामी मंदिर का संबंध रामायण से है, जहां भगवान राम ने शिवलिंग स्थापित किया था। पीएम मोदी ने तिरुचिरापल्ली में रंगनाथस्वामी मंदिर में भी पूजा की थी, जहां उन्होंने ‘कम्ब रामायण’ के छंदों का पाठ सुना था। ​



खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर