तमिलनाडु स्कूल बस हादसा : रेलवे ट्रैक पार कर रही थी बच्चों से भरी स्कूल बस, ट्रेन ने मारी टक्कर, 3 की मौत, कई घायल

तमिलनाडु स्कूल बस हादसा : तमिलनाडु के कडलूर जिले के चेम्मनकुप्पम इलाके में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक स्कूल वैन को ट्रेन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई और कई बच्चे व वैन का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह दुर्घटना बिना फाटक वाले रेलवे क्रॉसिंग पर हुई, जहां वैन ड्राइवर की लापरवाही के कारण ट्रेन से टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग पर सुरक्षा इंतजामों की कमी थी, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ।

मंगलवार सुबह स्कूल वैन अपने छात्रों को लेकर रेलवे ट्रैक पार कर रही थी, तभी तेज रफ्तार से आ रही चिदंबरम जा रही पैसेंजर ट्रेन ने वैन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि वैन करीब 50 मीटर तक घसीटी गई और पूरी तरह से तहस-नहस हो गई।

हादसे में तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। घायल बच्चों और ड्राइवर को तुरंत ही स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

स्थानीय लोगों ने रेलवे क्रॉसिंग पर सुरक्षा इंतजामों की कमी पर गुस्सा जाहिर किया है। पुलिस और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।

मामले की जांच जारी है और हादसे के पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को उचित मदद का आश्वासन दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें