
अगर आप महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाने का अवसर चूक गए हैं, तो आपके लिए अब घर बैठे यह पुण्य कमाने का सुनहरा मौका है, वो भी सिर्फ 500 रुपये में। इस अनोखे विज्ञापन ने सोशल मीडिया पर नई बहस को जन्म दे दिया है। महाकुंभ हर 12 साल में आयोजित होता है, लेकिन इस बार 144 साल का विशेष संयोग है, जिसके कारण उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित त्रिवेणी संगम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। यह मान्यता है कि त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने से पुण्य की प्राप्ति होती है।
हालांकि, कई लोग ऐसे होते हैं जो किसी कारणवश महाकुंभ में शामिल नहीं हो पाते। इन्हीं लोगों को ध्यान में रखते हुए विज्ञापन के जरिए उन्हें ‘विशेष सेवा’ की पेशकश की गई है, जिससे सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हो गई हैं। वायरल हो रहे इस विज्ञापन के अनुसार, “144 साल में एक बार का मौका! यह आपका आखिरी अवसर है दिव्य महाकुंभ स्नान करने का, इसे छोड़ें मत। अपनी फोटो हमें वॉट्सऐप करें, हम उसकी फोटोकॉपी लेकर आपकी तस्वीर के साथ पवित्र जल में डुबकी लगवा देंगे।”
विज्ञापन में आगे लिखा है कि इससे न केवल आपकी आत्मा शुद्ध होगी, बल्कि डिजिटल डुबकी लेने वालों को दिव्य आशीर्वाद भी प्राप्त होगा। साथ ही, आपके पूर्वज भी महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए आपको आशीर्वाद देंगे। अंत में, लिखा है, “मात्र 500 रुपये में पुण्य कमाने का यह एक सुनहरा अवसर है, जो आपके जीवन में फिर कभी नहीं आएगा।”
इस विज्ञापन पर सोशल मीडिया पर यूज़र्स खूब मजे ले रहे हैं। वकील संजय हेगड़े ने टिप्पणी की, “क्या मैं तुम्हें 500 रुपये की फोटोकॉपी भेजूं?” एक अन्य यूज़र ने मजाकिया अंदाज में कहा, “यह लोग डुबकी लगाते हुए आपकी ए.आई. जेनरेटेड तस्वीर भेजेंगे।” एक और यूज़र ने चुटकी ली, “फिर तो भाई, मोक्ष भी डिजिटल ही मिलेगा!” एक भड़के हुए यूज़र ने इसे महाकुंभ का मजाक बनाने जैसा बताया, जबकि दूसरे ने कहा, “यह केवल भारत में ही हो सकता है।”















