
वीडियो हुआ वायरल, एडी स्वास्थ्य अयोध्या मंडल ने की जांच, क्षेत्रीय विधायक राज बाबू हुए नाराज।
भास्कर ब्यूरो
सुल्तानपुर। सीएमएस ने सीमा पारकर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री को ही चुनौती दे डाली और इतना बहक गए की योगी की अर्थी निकालने के लिए धरना प्रदर्शन करने वाले लोगों को अपील कर दी।
जिसका वीडियो वायरल होते ही जंगल में आग की तरह यह खबर फैल गई, देखते-देखते पार्टी के कार्यकर्ता वह जनता के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी भी विरोध पर उतर आए ।
बताया जाता है कि बिरसिंहपुर अस्पताल में व्याप्त अवस्थाओं को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता वंशराज दुबे के नेतृत्व में शनिवार को एक दिन पहले से धरना प्रदर्शन चल रहा था। इसी बीच सीएमएस डॉक्टर भास्कर धरना प्रदर्शन के स्थल पर पहुंच कर धरना प्रदर्शन कर रहे लोगो से धरना प्रदर्शन के कारण जानना चाहा जिस पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता वंशराज दुबे ने कहा कि अगर अस्पताल की व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो अस्पताल के चिकित्सकों के साथ-साथ सीएमएस की भी अर्थी निकाली जाएगी, दोनों की बातचीत वीडियो में कैद हो गई ,सीएमएस और आपके प्रदेश प्रवक्ता के बीच नोक झोंक भी हुआ प्रदेश वक्त प्रवक्ता ने सीएमएस से कहा सीएमओ साहब आए तो कुछ बात बन सकती है जिस पर सीएमएस ने कहा उनको कौन बुलाएगा ।
प्रदेश प्रवक्ता आप ही हो आप उनको बुलाएंगे, नहीं आएंगे तो मैं अपनी जिम्मेदारी निभा रहा हूं। सीएमएस ने कहा सीएमओ यहां क्या करेंगे, यहां का मैं सीएमएस हूं जो कुछ करूंगा मैं करूंगा तो प्रवक्ता ने कहा कि हमारे कई शिकायतें हैं , यहां पर 15 डॉक्टर की नियुक्ति है लेकिन ड्यूटी पर सिर्फ दो-तीन ही दिख रहे हैं आप कह रहे हैं कि आप सीएमएस है तो फिर बाकी डॉक्टर कहां है सीएमओ से बड़ा कोई अधिकारी नहीं है वही जिम्मेदार है सीएमएस ने कहा मेडिकल कॉलेज जाने के लिए बीच में एक डॉक्टर बोल पड़े एक ही डॉक्टर पूरे जिले में है प्रदेश प्रवक्ता ने कहा की देखी मेरी आपसे कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है ।
लेकिन सच्चाई यह है कि अल्ट्रासाउंड सिर्फ एक दिन होता है वह भी चेहरा देखकर तीन-चार मरीज खुद बता चुके हैं। दवाई बाहर से लिखी जाती है। आपके पास दवा स्टॉक नहीं है ।न ही समय पर रजिस्टर में सूचित किया जाता है ।एक्स-रे मशीन नहीं है। सीटी स्कैन की मशीन नहीं है। कई सारी दिक्कतें हैं। मरीजों के सामने जिसको लेकर हम लोग सीएमओ से बात करना चाह रहे हैं । यही सब आपके पार्टी प्रवक्ता बंसराज दुबे अपने समर्थकों के साथ सीएमएस से कहा, जिस पर सीएमएस को सभी बातें नागवार गुजरी उनके रवैया से नाराज प्रवक्ता ने कहा अगर 15 दिन में इन सारी समस्याओं का निस्तारण अगर नहीं हुआ तो यहां से चिकित्सकों के साथ-साथ सीएमएस की भी सीएमएस की भी अर्थी की यात्रा निकलेगी तो जिस पर सीएमएस भास्कर ने कहा कि मेरी क्यों अर्थी निकलेगी। योगी की अर्थी निकालो। जिसका वीडियो वायरल हो गया । मामले का बीडीओ वॉयरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही में स्वास्थ्य महकमा सकते में आकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
यहां तक की विधायक राज प्रसाद उपाध्याय राज बाबू ने रविवार को एडी स्वास्थ्य अयोध्या मंडल बृजेश चौहान से मोबाइल पर वार्ता कर सीएमएस के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए चेतावनी दे दी । जिस पर एडी स्वास्थ्य अयोध्या मंडल के बृजेश चौहान ने विधायक को आश्वासन दिया कि 4:00 बजे तक आज जांच करके दोषी के खिलाफ कार्रवाई हो जाएगी । उन्होंने 4:00 बजे रविवार को जांच भी किया जांच को गोपनीय पत्र बनाकर शासन को प्रेषित कर दिया। और मीडिया को यह बता दिया कि जो कार्रवाई करना होगा वह शासन करेगी हमारी ड्यूटी जांच करने की थी।









