
नई दिल्ली। मुम्बई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) को आज अमेरिका से भारत लाया गया। भारतीय राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने उसे दिल्ली स्थित एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद राणा को एनआईए विशेष अदालत में पेश किया जाएगा, जहां उसकी आगे की न्यायिक हिरासत पर सुनवाई होगी।
सूत्रों के अनुसार, तहव्वुर राणा की गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उसे एनआईए की हिरासत में रखा गया है, जहां अधिकारियों की एक टीम उससे पूछताछ करेगी। इस पूछताछ के दौरान राणा से मुम्बई हमले के अन्य संदिग्धों और उनकी गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की जाएगी।
मुम्बई में 2008 में हुए आतंकी हमले के मामले में राणा का नाम सामने आने के बाद से ही वह अमेरिकी न्यायालय में कानूनी लड़ाई लड़ रहा था। भारतीय अधिकारियों की लंबे समय से मांग थी कि उसे भारत वापस लाया जाए, ताकि उसे भारतीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा सके।
राणा की भारत वापसी को लेकर एनआईए ने इसे बड़ा कदम बताया है और इस मामले में आगे की कार्रवाई की तैयारी कर ली है। एनआईए पूर्ण रूप से इस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है और सभी आवश्यक कार्रवाई जल्द ही की जाएगी