तहव्वुर राणा तो आया भारत, लिस्ट में अभी पाक में घूम रहे कई आतंकियों के नाम

26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को आखिरकार अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया जा चुका है. कोर्ट ने उसे 18 दिन के लिए एनआईए की रिमांड में भेज दिया है. राणा के अलावा अभी कई आतंकवादी और हैं जो भारत की गिरफ्त से दूर हैं। भारत सरकार उनके प्रत्यर्पण की कोशिश कर रही है। ऐसे आतंकवादी राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए द्वारा चार्जशीटेड हैं। उनमें से अधिकांश अब भी पाकिस्तान में सेना या आईएसआई के संरक्षण में खुलेआम घूम रहे हैं। इनमें पहला नाम लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक और 26/11 हमलों का मुख्य मास्टरमाइंड हाफिज सईद का आता है। भले ही उसे 2020 में 78 साल की सजा सुनाई गई थी, लेकिन वह अब भी पाकिस्तान में सार्वजनिक रूप से दिखाई देता है और आईएसआई के संरक्षण में रहता है। लश्कर का कमांडर जकीउर रहमान लखवी को 2021 में 15 साल की सजा दी गई, लेकिन वह अभी भी गिरफ्त से बाहर है। जांच एजेंसियों के अनुसार, वह अब भी लश्कर की गतिविधियों का पाकिस्तान में संचालन कर रहा है।

साजिद मीर भारत में हमले की रेकी करने आया था। उसकी स्थिति संदिग्ध है। अक्सर उसकी मौत की अफवाहें फैलाई जाती हैं ताकि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय दबाव से बच सके। इसी तरह मेजर इकबाल आईएसआई से जुड़ा हुआ अधिकारी मेजर इकबाल ने डेविड हेडली की मदद से मुंबई हमले की रेकी करवाई और फंडिंग भी की थी। वहीं अब्दुल रहमान हाशिम सय्यद उर्फ पाशा – यह कराची प्रोजेक्ट का मास्टरमाइंड है, जिसमें भारत के युवाओं को आतंकी हमलों के लिए इस्तेमाल करने की योजना थी। इलियास कश्मीरी, अल-कायदा से जुड़ा कमांडर है, जिसके बारे में बताया जाता है अमेरिका के ड्रोन हमले में मारा गया था। हालांकि इसकी आज तक पुष्टि नहीं हुई है। इनमें से कई आतंकवादी इंटरपोल और संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों के बावजूद पाकिस्तान में संरक्षित हैं। भारत लगातार पाकिस्तान पर इनकी गिरफ्तारी और प्रत्यर्पण के लिए दबाव बनाता रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर