Tahawwur Hussain Rana : आज भारत आएगा मुंबई हमले का दोषी तहव्वुर राणा, बढ़ी दिल्ली की जेल की सुरक्षा

Tahawwur Hussain Rana : आतंकी डेविड हेडली को मदद पहुंचाने वाले और 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ता तहव्वुर राणा को भारत लाने की प्रक्रिया में तेजी आ गई है। नवीनतम जानकारी के अनुसार, राणा को आज यानी बुधवार को भारत लाने की संभावना है। भारत सरकार लंबे समय से उसके प्रत्यर्पण की कोशिश में जुटी थी।

तहव्वुर राणा, जो पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है, लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय सदस्य रहा है। उसकी भूमिका मुंबई आतंकी हमले की साजिश में महत्वपूर्ण मानी जाती है। उसके भारत आने के बाद उसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के हवाले करने की योजना है, जहां कुछ हफ्तों तक उससे पूछताछ की जाएगी।

सुरक्षा व्यवस्था की गई है कड़ी

राणा के भारत आगमन के मद्देनजर दिल्ली और मुंबई की जेलों में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया गया है। बताया जा रहा है कि उसकी तैनाती के बाद NIA उसे तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू करेगी।

राणा पर आरोप है कि उसने मुंबई हमले के दौरान अमेरिका के आतंकवादी डेविड हेडली को भारत में घुसपैठ करने में सहायता प्रदान की थी। राणा ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ मिलकर इस हमले की साजिश रची थी।

प्रत्यर्पण के लिए अमेरिका की अदालतों में की गई अपीलें

राणा ने अपने प्रत्यर्पण को रोकने के लिए कई बार अमेरिकी अदालतों का सहारा लिया, लेकिन उसकी अपीलें खारिज हो गईं। इसके बाद भारत आने का रास्ता साफ हो गया है।

डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति काल में, फरवरी 2020 में पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान राणा के प्रत्यर्पण की घोषणा की गई थी, जिससे यह प्रक्रिया तेज हुई।

2008 मुंबई हमले का विनाशकारी परिणाम

26 नवंबर 2008 को लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने मुंबई में भयानक हमला किया था, जिसमें 166 लोग, जिनमें 18 सुरक्षाकर्मियों भी शामिल थे, अपनी जान गंवा बैठे थे। इस हमले के दौरान 300 से अधिक लोग घायल हुए थे।

प्रचलित रिपोर्ट्स के अनुसार, डेविड हेडली की गिरफ्तारी 2009 में हुई थी और उसने 2011 में आतंकी गतिविधियों के लिए दोषी ठहराया गया था। वर्तमान में, तहव्वुर राणा लॉस एंजेलेस के एक डिटेंशन सेंटर में बंद है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर