मामा के तिलक में आए थे दो मासूम, खौलते दूध के भगौने में गिरे, डेढ़ वर्षीय बच्चे की हालत गंभीर
बहराइच : जिले में मामा के तिलक कार्यक्रम में एक परिवार सम्मिलित होने आया था। इस दौरान दो मासूम बच्चे खेलते-खेलते खौलते दूध के भगौने में गिर गए। जिससे दोनों बच्चे बुरी तरह झुलस गए। परिजनों ने बच्चों को इलाज के अस्पताल मेें भर्ती कराया। फखरपुर के मोहम्मदपुर निवासी 5 वर्षीय राजू और डेढ़ वर्षीय … Read more










