जालौन : चूहे के घुसने से बिजलीघर में टाउन फस्ट की मशीन में ब्लास्ट, आधा दर्जन मोहल्लों की बिजली ठप
जालौन। रविवार को कालपी के बिजलीघर स्थित टाउन फस्ट की मशीन में अचानक ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट का कारण मशीन में चूहे का घुसना बताया जा रहा है। घटना में मशीन पूरी तरह फुंक गई, जिससे टरननगंज, रामगंज, रावगंज, मनीगंज, गणेशगंज, कागजीपुरा सहित आधा दर्जन मोहल्लों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। घटना के बाद … Read more










