लखनऊ: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा चिनहट कस्बा, दो लोगों को लगी गोली एक की हालत गंभीर
लखनऊ। चिनहट क्षेत्र के मल्हौर रोड पर स्थित टिन्ना आतशबाज़ के घर के पास किसी बात को लेकर असलहों से लैस पल्सर सवार हमलावरों ने करीब छह राउंड गोलियां दागीं। इस दौरान वहां पर मौजूद एजाज पुत्र जाकिर के कंधे व कमर के ऊपर गोली लगी, जबकि खलिक पुत्र रकीब की अंगुली चीरते हुए गोली … Read more










