
लखनऊ : जो क्षेत्र विद्युत बिल वसूलने में बहुत पीछे है तथा लाइन हानिया बढ़ी हुई है वहां कार्यवाही की जाए। विद्युत चोरी रोकने, लाइन हानियां कम करने और विद्युत बिल वसूलने के क्षेत्र में कुछ सफल और अनुकरणीय कार्य करके दिखाएं। हर अधिकारी मेरे पास एक सक्सेस स्टोरी भेजें।
अधिकारी लीडरशिप प्रदान करें और विद्युत आपूर्ति तथा बिल वसूली में बेहतर काम करके दिखाएं। प्रदेश के वितरण निगमों के कार्यो की समीक्षा बैठक में उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन के अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार गोयल ने मुख्य अभियंताओं को यह निर्देश दिये।
अध्यक्ष ने कहा कि सभी जगहों पर बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर ही वेतन दिया जाए। समय से एक सीआर भेजे जाए। विद्युत कर्मचारियों के यहां मीटर लगाने में तेजी लाएं वर्ना कार्यवाई की जाएगी। उन्होंने प्रयागराज,गोरखपुर और बनारस के मुख्य अभियंताओं को तेजी लाने के निर्देश दिए। जितनी बिजली दे उतना राजस्व वसूलें और लाइन हानियॉ कम करेें। 15 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में अनुरक्षण माह मनाया जायेगा। जिसमें सभी आवश्यक अनुरक्षण के कार्य करा लिये जाये। ट्रांसफार्मर की सुरक्षा और उनकी फेन्सिग आदि के कार्य अवश्य हो जायें जिससे स्पर्शाघात की दुर्घटनाये न हो।
उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए कार्यरत 1912 काल फ्री नम्बर पर आनें वाली शिकायतों के निस्तारण की क्वालिटी जॉच में पाया गया है कि अनेक स्थानों पर बिना समस्या हल करायें शिकायतें क्लोज की गयी है इसलिये जिन्होनें ऐसा किया है उन पर कार्यवाही होनी चाहिए। अनुरक्षण कार्य सुरक्षा उपकरण पहनें बगैर न करायें जायें।यदि कही दुर्घटना हुई और यह पाया गया कि सुरक्षा उपकरण नहीं पहना गया था तो अवर अभियन्ता,सहायक अभियन्ता और अधिशाषी अभियन्ता को जिम्मेदार मानकर कार्यवाही होगी।
ये भी पढ़ें: नाेएडा में बनेंगे वेंटीलेटर, विदेशी कंपनियों पर निर्भरता हाेगी कम