सिडनी टेस्ट : दूसरे दिन सोमवार का खेल खत्म, जो रूट ने की पोटिंग की बराबरी

  • ऑस्ट्रेलिया की मजबूत शुरुआत

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की ऐशेज सीरीज का अंतिम टेस्ट मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम ने अपनी पहली पारी में 384 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन सोमवार का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में 2 विकेट खोकर 166 रन बना लिए हैं।

दूसरे दिन आज इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया। रूट ने 242 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौकों की मदद से शानदार 160 रन की शतकीय पारी खेली। यह उनके टेस्ट करियर का 41वां शतक रहा, जिसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली। पोंटिंग ने अपने टेस्ट करियर में 168 मैचों में 41 शतक लगाए थे। अब जो रूट भी सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

इस सूची में अब रूट से आगे केवल भारत के महान सचिन तेंदुलकर (51 शतक) और दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस (45 शतक) हैं। खास बात यह भी है कि 2021 के बाद से रूट का यह 24वां टेस्ट शतक है, जो इस अवधि में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक है।

इंग्लैंड की पहली पारी में रूट के अलावा हैरी ब्रूक ने 84 रन और जेमी स्मिथ ने 46 रन की अहम पारी खेली। वहीं विल जैक्स और बेन डकेट ने 27-27 रन का योगदान दिया।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजी में माइकल नेसर सबसे सफल रहे, जिन्होंने 4 विकेट झटके। इसके अलावा मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड ने दो-दो विकेट लिए, जबकि कैमरून ग्रीन और मार्नस लाबुशेन को एक-एक सफलता मिली।

जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने मजबूत शुरुआत की है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 166 रन बना लिए हैं। ट्रेविस हेड 87 गेंदों में नाबाद 91 रन बनाकर शानदार लय में नजर आ रहे हैं, जबकि नाइट वॉचमैन के रूप में उतरे माइकल नेसर 15 गेंदों में एक रन बनाकर नाबाद हैं। सलामी बल्लेबाज जेक वेदराल्ड 21 रन और मार्नस लाबुशेन 48 रन बनाकर आउट हुए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें