IND vs AUS 3rd ODI : सिडनी वनडे में ऑस्ट्रेलिया करेगा बल्लेबाजी, भारतीय टीम में कुलदीप को मौका

IND vs AUS 3rd ODI : सिडनी वनडे क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के तीसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

उन्होंने कहा, “पिच शानदार लग रही है और मौसम भी सुहावना है। हमारी टीम के युवा खिलाड़ियों ने पिछली बार शानदार प्रदर्शन किया था। आज हमारे पास सीरीज़ को 3-0 से जीतने का बढ़िया मौका है।”

मार्श ने बताया कि नाथन एलिस टीम में वापसी कर रहे हैं, जबकि जैवियर बार्टलेट को बाहर रखा गया है।

वहीं, भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि अगर टॉस उनके पक्ष में जाता, तो वे भी पहले गेंदबाजी करते।

गिल ने कहा, “हमारे पास स्कोरबोर्ड पर पर्याप्त रन थे, लेकिन मौके का फायदा नहीं उठा सके। ऑस्ट्रेलिया ने अच्छा खेल दिखाया। आज हमने दो बदलाव किए हैं — कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है, जबकि अर्शदीप सिंह और रेड्डी को बाहर रखा गया है।”

भारत की प्लेइंग XI:

रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI:

मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कूपर कॉनॉली, मिचेल ओवेन, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।

यह भी पढ़े : Bihar Election 2025 : बिहार में 45 सीटों पर जीत-हार से पलट सकती है NDA की बाजी, नीतीश की बढ़ी टेंशन

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें