
जालौन। जालौन रविवार को बारिश में जालौन पहुंचे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने जालौन जनपद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। मंत्री का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन उरई में उतरा, जहाँ जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया।

हवाई निरीक्षण के बाद मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह सड़क मार्ग से माधौगढ़ क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गाँवों के लिए रवाना हुए। यहाँ वे ग्रामीणों से सीधी बातचीत कर उनका हालचाल जानेंगे और राहत सामग्री वितरित करेंगे।गौरतलब है कि माधौगढ़ तहसील क्षेत्र में यमुना, सिंध, पहुज और चंबल नदियों के जलस्तर में तेज़ बढ़ोतरी से कई गाँव जलमग्न हो गए हैं।

प्रशासन लगातार राहत व बचाव कार्यों में जुटा हुआ है इसी को लेकर मंत्री के साथ इस दौरान जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी तथा जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : जालौन : मानसिक तनाव में था युवक, कुएं में कूदकर की आत्महत्या, शराब पीने की थी लत