कानपुर। पनकी थाना क्षेत्र में 14 जनवरी को युवक राहुल चौहान पर फायरिंग करने के मामले में फरार 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को स्वाट टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इस घटना का मास्टर माइंड अभी फरार है।
पुलिस उपायुक्त अपराध आशीष श्रीवास्तव ने बुधवार को बताया कि पनकी थाना क्षेत्र के गंगागंज इलाके में 14 जनवरी को राहुल चौहान पर बाइक सवार दो बदमाशों ने फायरिंग की थी। जांच पड़ताल में दो अभियुक्त प्रकाश में आये, जिन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
स्वाट टीम ने फरार 25 हजार के इनामी सागर सिंह को नई दिल्ली के कृष्णा बिहार कॉलोनी से गिरफ्तार कर कानपुर लायी। यहां पर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां आरोपित को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस उपायुक्त अपराध ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपित ने स्वीकारा कि पीड़ित राहुल चौहान और अभय यादव के बीच पुरानी रंजिश थी। इसी के चलते उसने अभय के कहने पर राहुल पर फायर किया था। फिलहाल अभय कहां है? यह उसको भी नहीं मालूम है। पुलिस घटना के मास्टरमाइंड अभय यादव की तलाश में जुटी हुई है।