भास्कर ब्यूरो
गोंडा : शनिवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामित्व योजना के तहत जिला पंचायत सभागार में घरौनी का वितरण किया। जनपद में कुल 1 लाख 97 हजार घरौनी वितरण किया गया है, जिसमें 9800 लाभार्थियों को प्रॉपर्टी कार्ड घरौनी वितरण आज किया गया है।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत घनश्याम मिश्र, विधायक सदर प्रतीक भूषण सिंह, आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील डीएम नेहा शर्मा व सीडीओ अंकिता जैन भी मौजूद रहें। इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने कई विभागों के कार्यक्रम के स्टाल का निरीक्षण किया।
विधायक प्रभात वर्मा ने बभनजोत ब्लाक सभागार में घरौनी का वितरण किया। विधायक वावन सिंह ने तहसील कर्नलगंज व ब्लाक हलधर मउ में घरौनी का वितरण किया। इसके साथ ग्राम पंचायत स्तर पर घरौनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन प्रधान, लेखपाल, सचिव व पंचायत सहायक ने किया।