
नई दिल्ली। छात्राओं के छेड़छाड़ मामले में गिरफ्तार दिल्ली के स्वयंभू बाबा चैतन्यानंद सरस्वती की लेडी ब्रिगेड को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। इसमें संस्थान की एसोसिएट डीन और वरिष्ठ संकाय सदस्य सहित अन्य शामिल हैं।
पुलिस ने एसोसिएट डीन श्वेता शर्मा, कार्यकारी निदेशक भावना कपिल और वरिष्ठ संकाय सदस्य काजल को गिरफ्तार किया है। ये तीनों सगी बहनें हैं और बाबा के कुकर्म में शामिल थीं। ये महिलाएं छात्राओं को बाबा का कहना मानने के लिए धमकाती थीं। इनके ऊपर आरोप है कि वे अपराध के लिए उकसाने, धमकाने और सबूत नष्ट करने का काम करती थीं।
तीनों महिलाओं ने अपने जुर्म को कबूल किया है। उन्होंने पूछताछ में बताया कि उन्होंने सरस्वती (62) के निर्देशों का पालन किया और छात्राओं पर दबाव बनाने के लिए अनुशासन और समय की पाबंदी का बहाना बनाया। पुलिस ने कहा कि ये महिलाएं पीड़िताओं को धमकाती थीं और उन्हें सरस्वती के अश्लील संदेशों को अपने फोन से हटाने के लिए मजबूर करती थीं।
जांच के तहत पुलिस अब अल्मोड़ा पहुंच गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अल्मोड़ा में एक पुलिस दल ने कथित अतिथि गृह का दौरा किया, जहां सरस्वती छात्राओं के साथ रुका था। उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन से मिले डिजिटल साक्ष्य यह दर्शाते हैं कि सरस्वती ने एक ‘मैसेजिंग एप’ पर बने ‘योग ग्रुप’ में छात्राओं की तस्वीरें साझा कीं और उन पर अनुचित टिप्पणियां कीं।
पुलिस ने मंगलवार को बाबा के ठिकानों से अश्लील सामग्री, एक ‘सेक्स टॉय’ और कई सीडी भी जब्त की हैं। जांच में पता चला है कि बाबा ने ‘अश्लील चैट रिकॉर्ड’ भी बनाए थे, जिसमें वह महिलाओं को ‘बेबी डॉल’ कहकर संबोधित करता था और उन्हें विदेशों में ग्राहक बनाने का प्रस्ताव भी देता था। इसके अलावा, उसके पास से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और ब्रिटेन के एक नेता की फर्जी तस्वीरें भी मिली हैं।
सरस्वती पर आरोप है कि वह महिलाओं को ‘फ्लाइट स्टीवर्ड’ या उनके संस्थान में नौकरी का वादा कर लुभाता था। उसका कार्यालय एक ‘लक्जरी सुइट’ जैसी व्यवस्था से लैस था, जहां वह महंगे उपहार भी देता था और उनसे योग करते हुए अपनी तस्वीरें व वीडियो साझा करने को कहता था।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जांच में यह भी पाया गया है कि सरस्वती का रवैया अपराधबोध या पछतावे से रहित है।
यह भी पढ़े : आगरा हादसा : दुर्गा मूर्ति विसर्जन के लिए गए एक दर्जन लोग नदी में बहे, तीन लोगों की मौत















