बसंत पचंमी पर्व पर जूना अखाड़ा ने दो जगतगुरू शंकराचार्य नियुक्त किए गए। जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज के संरक्षण तथा जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज के दिशा-निर्देशन व अध्यक्षता में आयोजित समारोह में महामंडलेश्वर अनंत श्री विभूषित स्वामी आत्मानंद गिरि महाराज और जागरण स्वामी गगन गिरि के शिष्य शांति गिरि महाराज को जगतगुरू शंकराचार्य के पद पर अभिषेक किया गया।
श्री दूधेश्वर मंदिर के पीठाधीश्वर व जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया कि जगतगुरू शंकराचार्य शांति गिरि महाराज के नाम की पुकार हुई जिसके बाद उनका शंकराचार्य पद पर अभिषेक किया गया। साथ ही लिंगायत परम्परा के महाराष्ट्र व कनार्टक के 150 वर्षो से जूना अखाडा से जुडे साधु-संतों को जूना अखाड़ा में शामिल किया गया जिन्होने अखाड़ा के अमृत स्नान में भी भाग लिया।