
रुड़की (हरिद्वार) : हरिद्वार जिले के रुड़की में स्थित सैन्य छावनी में बुधवार दोपहर एक संदिग्ध युवक के घुसने से हड़कंप मच गया। पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले और उसके बाद हुई मिसाइल स्ट्राइक के मद्देनज़र सेना पहले से ही हाई अलर्ट पर थी। ऐसे में छावनी क्षेत्र में किसी भी अनजान व्यक्ति की मौजूदगी ने सुरक्षाबलों को तुरंत अलर्ट कर दिया।
सैन्यकर्मियों ने दबोचा संदिग्ध युवक
सैन्य सूत्रों के मुताबिक, छावनी परिसर में एक युवक को संदिग्ध हालात में घूमते देखा गया। सतर्कता बरतते हुए सेना के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर उस युवक को तुरंत पकड़ लिया। पूछताछ में वह संतोषजनक जवाब देने में असमर्थ रहा, जिससे उसकी गतिविधियों को और भी संदिग्ध मान लिया गया।
पुलिस को सौंपा गया युवक, नशे में होने की पुष्टि
संदिग्ध युवक को सेना ने पुलिस के हवाले कर दिया। रुड़की सर्किल ऑफिसर नरेंद्र पंत ने बताया कि पूछताछ में युवक की पहचान अली आलम, निवासी बिहार के रूप में हुई है। जांच के दौरान स्पष्ट हुआ कि वह नशे की हालत में था और गलती से छावनी परिसर में घुस गया था। पुलिस ने युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
एसपी देहात ने दी जानकारी
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बयान जारी करते हुए कहा:
“छावनी क्षेत्र में घुसा युवक अली आलम बिहार का रहने वाला है। प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हुआ है कि वह नशे की हालत में था और अनजाने में परिसर में घुस गया। सुरक्षा जांच के बाद उसे केस दर्ज कर छोड़ा गया है।”
सुरक्षा एजेंसियाँ सतर्क, सामान्य गतिविधियों पर नजर
घटना के बाद से सैन्य और स्थानीय सुरक्षा एजेंसियाँ पूरी तरह सतर्क हो गई हैं। छावनी और आसपास के क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है, ताकि किसी भी असामाजिक तत्व की गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई हो सके।