झारखंड के प्रवासी मजदूर की अनंतनाग में संदिग्ध मौत, पुलिस ने जांच की शुरु

अनंतनाग जिले के बिजबिहाडा इलाके में शुक्रवार देर रात एक प्रवासी मजदूर रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाया गया। एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान झारखंड के 31 वर्षीय कृष्ण कर्माल के रूप में हुई है। शव बिजबिहाडा के कांजीगुंड इलाके में एक सड़क पर मिला। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को चिकित्सकीय-कानूनी औपचारिकताओं के लिए जीएमसी अनंतनाग भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन