विवाहिता की संदिग्ध मौत: भाई बोला रो-रो कर सुनाई थी प्रताड़ना की दास्तां, आंगन में टूटी पड़ी थी चूड़ियां, शरीर पर चोटों के निशान

[ फाइल फोटो ]

झांसी। समथर थाना क्षेत्र के ग्राम मगरौरा में दोपहर करीब 04:30 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। आंगन में चूड़ियां टूटी पड़ी थी। शरीर पर चोटों के निशान थे। मायके वालों ने आकर देखा तो शव को बंद कमरे में जमीन पर पड़ा पाया। हालांकि लोगों ने फांसी लगाकर मौत होने की भी बात बताई है। भाई बोला- भाई दूज पर बहिन ने रो-रोकर टूटते परिवार की दास्तां सुनाई थी।

जानकारी के अनुसार, मगरौरा गांव में 40 बर्षीय प्रेम कुमारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसे देख परिजनों में कोहराम मच गया। ग्राम प्रधान ने घटना की सूचना पुलिस और उसके मायके वालों को दी। अपने कब्जे में लिया, इतने में मायके पक्ष के लोग भी पहुंच गए, जिन्हें देख ससुराल के लोग घर से रफूचक्कर हो गए। जानकारी मिलते ही फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर नमूने एकत्रित किए, शव को पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया गया।

मृतका के भाई राजकिशोर रायकवार ने बताया, “वे लोग पहाड़ गांव से जैसे ही बहिन के घर पहुंचे ससुराल के लोग भाग चुके थे। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो उसकी बहिन का शव कमरे में जमीन पर पड़ा हुआ था। आंगन में टूटी पड़ी चूड़ियां और शरीर पर चोटों के निशान, मौत से पहले मारपीट और झगड़े की ओर इशारा कर रहे थे।” कहा कि “उन्होंने गले में कोई फंदा भी नहीं देखा।”

फुफेरे भाई रविंद्र ने बताया, “वह कस्बा मोंठ निवासी है। भाई दूज के दिन उसकी बहन और बहनोई उसके घर आए थे। तब बहिन ने रो-रो कर अपने टूटते परिवार की दास्तान सुनाई थी। बहिन का कहना था कि उसका पति रमाकांत शराब का आदी हो चुका है। वह नशे में आए दिन उसके साथ मारपीट और शराब के लिए रुपये मांगता है।” बताया, “इतना कहकर उसकी बहन फूट-फूट कर रोने लगी थी।”

मायके पक्ष का आरोप है कि ससुराल के सभी लोग उसके शव को छोड़कर भाग गए तथा अन्य परिवार के लोग मेला देखने गए हुए हैं। ससुर भी ठेके पर शराब पी रहा था।

मृतका की चार बेटियां हैं, जिनमें से एक की शादी हो चुकी है। उसका पति बाहर पानीपुरी का काम करता है, जो काम ठीक नहीं चल रहा था। ससुर भी शराब की लत से ग्रसित है। फिलहाल महिला की मौत से उसके परिवार में मातम छा गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई