ससुराल में युवक की संदिग्ध मौत: परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, मुकदमा दर्ज

झांसी। जनपद झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की मां ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है और न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

शिकायत जानकारी के अनुसार, राजा वर्मा, निवासी ग्वालियर (म.प्र.), की शादी लगभग चार-पाँच वर्ष पूर्व रजनी, पुत्री ओमप्रकाश, निवासी तालपुरा कछियाना, थाना नवाबाद, झांसी से हुई थी। बीते छह महीनों से राजा अपनी पत्नी के साथ झांसी में रहकर मजदूरी कर रहा था।

मृतक की मां हरकुंवर ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 16 फरवरी की रात करीब 11 से 12 बजे के बीच राजा ने अपनी बहन को फोन कर बताया कि उसके साले अजय, विपिन और एक अन्य व्यक्ति जग्गी उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। इसके बाद फोन कट गया। अगले दिन राजा की मृत्यु हो गई।

परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने राजा के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद 17 फरवरी को झांसी मेडिकल कॉलेज में मृतक का पंचायतनामा किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थाना नवाबाद प्रभारी ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज़ कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई