
अमेठी : जिले के प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट में शुक्रवार को छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. संबंधित थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रायबरेली भिजवा दिया है. फिलहाल पुलिस आत्महत्या मानकर जांच पड़ताल में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, जायस थाना क्षेत्र में स्थित राजीव गांधी पेट्रोलियम संस्थान एमबीए फाइनल ईयर में पढ़ने वाले छात्र अभिनव आनंद (22) की मौत हो गई है. छात्र बिहार की राजधानी पटना का रहने वाला था. घटना के बाद RGIPT के स्थानीय सुरक्षा गार्डों ने छात्र को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पुलिस ने छात्र का शव रायबरेली जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. हालांकि इस मामले में आरजीआईपीटी संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है, उनके तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. युवक की मौत का कारण आत्महत्या है या कोई हादसा यह संशय अभी बरकरार है. पुलिस की टीम घटना की जांच कर रही.

अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 4:00 बजे राजीव गांधी पेट्रोलियम संस्थान में छात्र ने होस्टल की बिल्डिंग से छलांग लगा दी. गंभीर हालत में उसे पेट्रोलियम संस्थान के सुरक्षा गार्ड्स ने अस्पताल में भर्ती कराया, तब तक उसकी सांसे चल रही थी. इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. छात्र की पहचान अभिनव आनंद (22) वर्ष निवासी पटना बिहार से हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.