अवैध संबंध के शक में देवर ने भाभी और युवक पर बरसाई तड़ातड़ गोलियां, एक की मौत

जयपुर । डीग जिले के जुरहरा इलाके के गांव बमनबाड़ी में देवर ने अपनी भाभी और एक युवक पर गोलियां बरसा दीं। युवक की मौत हो गई। महिला को पांच गोलियां लगीं है। गंभीर हालत में उसे जयपुर रेफर किया गया है।

जुरहरा थाना इंचार्ज अमित चौधरी ने बताया कि बमनबड़ी गांव में शुक्रवार रात फायरिंग की घटना हुई है। आरोप है कि गांव के ही पूरण सिंह (24) पुत्र दिलीप सिंह ने अपनी भाभी परमजीत कौर (21) और मंजीत (22) पर गोलियां बरसाई हैं। मंजीत की मौत हो गई है। मंजीत (मृतक) के भाई गुलाब सिंह पुत्र मुख्तियार सिंह निवासी बामनबाड़ी ने शनिवार सुबह 10 बजे जुरहरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

गुलाब सिंह ने रिपोर्ट में लिखा कि शुक्रवार शाम 7.30 बजे मेरा भाई मंजीत सिंह अपने दोस्तों के साथ जंगल में शौच के लिए गया था। रंजिश में पूरण सिंह ने वहां आकर उसे गोली मार दी। इसके बाद वह अपने घर गया और अपने भाई जनरैल सिंह की पत्नी परमजीत को भी गोलियां मार दीं। भाई ने बताया कि मनजीत गांव में ही मजदूरी करता था। उसके सीने में एक गोली लगी। इसी से उसकी मौत हो गई।

महिला के शरीर से एक गोली आरपार हो गई है। एक गोली कंधे में फंसी है। एक रीढ़ की हड्‌डी और दो पेट में फंसी है। दोनों घायलों को रात 10 बजे जुरहरा हॉस्पिटल पहुंचाया गया था। यहां डॉक्टरों ने मंजीत को मृत घोषित कर दिया था। शव को जुरहरा अस्पताल की माेर्चरी में रखवाया गया था।

शनिवार सुबह 10 बजे पोस्टमॉर्टम कराया गया। जयपुर के एसएमएस (सवाई मानसिंह) हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर इंचार्ज डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि भरतपुर से रेफर होकर आई महिला की हालत गंभीर है। उसका ऑपरेशन किया जाएगा। महिला के पेट और निचले हिस्से में गोलियां लगी हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर