Sushant के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, सदमा नहीं झेल पाईं भाभी ने तोड़ दिया दम

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड (Suicide) से अभी उनका परिवार उबर भी नहीं पाया था कि अब उनके पर गम का एक और पहाड़ टूट गया है। बताया जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड (Suicide) को उनकी भाभी सुधा देवी (Sudha Devi) बर्दाश्त नहीं कर सकीं। सदमे में उनकी मौत हो गई। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मौत ठीक उस वक्‍त हुई, जब मुंबई में सुशांत का अंतिम संस्‍कार (Funeral) संपन्‍न हो रहा था। सुधा देवी ने देवर की मौत की खबर मिलने के बाद से खाना-पीना त्याग दिया था। वे सुशांत सिंह राजपूत के पैतृक गांव पूर्णिया के मलडीहा में रहती थीं।

सुशांत के चचरे भाई और सुधा के पति अमरेंद्र सिंह ने एक दैनिक अखबार से बात करते हुए बताया कि सुधा पिछले काफी वक्त से बीमार चल रही थीं। देवर की मौत की खबर सुनकर उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई। वह बार-बार बेहोश हो रही थी होश में आते ही वो सुशांत के बारे में ही पूछती। उन्होंने बताया कि घर पर मौजूद भीड़ को देखते ही सुधा एक बार फिर से बेहोश हो जाती। 

अमरेंद्र सिंह ने आगे बताया कि ‘सोमवार सुबह उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ने लगी। पहले भाई चला गया और अब वाइफ। हम किसके सहारे जिंदा रहेंगे।’बता दें कि सुशांत की मौत के बाद उनके पिता गहरे सदमे में चले गए थे। आज पिता ने ही उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी थी।

बॉलिवुड पर कंगना का फूटा गुस्सा
सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को मुंबई स्थिति अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सोमवार को व‍िले पार्ले स्‍थित श्‍‍मशान घाट पर परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को लेकर तमाम सिलेब्स के बयान सामने आ रहे हैं। वहीं, इस मामले में फिल्म इंडस्ट्री पर कंगना रनौत का गुस्सा फूटा है।

डिप्रेशन में थे सुशांत, आर्थिक तंगी नहीं
सुशांत ने अपनी जान देने का फैसला क्यों किया इसे लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। उनकी बहन ने बताया था कि भाई छह महीने से डिप्रेशन के मरीज थे। उनका इलाज चल रहा था लेकिन बीते कुछ दिनों से उन्‍होंने दवा लेना बंद कर द‍िया था। उन्होंने आर्थिक तंगी की खबरों को खारिज किया था। इस मामले में महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि सुशांत की बॉलिवुड में दुश्मनी के एंगल पर भी जांच की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें