
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ और टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव हाल ही में 2025 एशिया कप के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक खास घड़ी पहनकर पहुंचे, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस घड़ी की सबसे खास बात है कि इसमें भगवान राम, राम मंदिर और हनुमान जी की तस्वीरें हैं। इसके साथ ही डायल पर “जय श्री राम” भी लिखा गया है।
लिमिटेड एडिशन घड़ी ने खींचा ध्यान
इस खास घड़ी को स्विट्जरलैंड की मशहूर घड़ी निर्माता कंपनी Jacob & Co. ने तैयार किया है। यह घड़ी Epic X Skeleton Ram Janmabhoomi Titanium Edition के नाम से जानी जाती है। पूरी दुनिया में इसकी केवल 49 यूनिट्स ही बनाई गई हैं, जिनमें से एक सूर्यकुमार यादव के पास है।
इस घड़ी में भगवा रंग का स्ट्रैप और नारंगी टोन का डायल है, जिसमें बेहद खूबसूरती से भगवान राम, राम मंदिर और बजरंग बली की छवियां उकेरी गई हैं। इसे पहनते ही सूर्या का अंदाज़ और घड़ी दोनों सोशल मीडिया पर छा गए।
कितनी है इस घड़ी की कीमत?
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस लिमिटेड एडिशन घड़ी की कीमत करीब 34 लाख से 65 लाख रुपये के बीच है। बताया जा रहा है कि इनमें से 35 घड़ियां पहले ही बिक चुकी हैं।
9 सितंबर से एशिया कप की शुरुआत
2025 एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से होगा, जिसमें भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला खेला जाएगा। वहीं, ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ होगा।
भारतीय टीम की घोषणा
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव (कप्तान) और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम का ऐलान किया। इस बार टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा तालमेल देखने को मिला है।
टीम इंडिया (2025 एशिया कप):
- सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
- शुभमन गिल (उपकप्तान)
- अभिषेक शर्मा
- तिलक वर्मा
- हार्दिक पांड्या
- शिवम दुबे
- अक्षर पटेल
- जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
- जसप्रीत बुमराह
- अर्शदीप सिंह
- वरुण चक्रवर्ती
- कुलदीप यादव
- हर्षित राणा
- रिंकू सिंह