
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर, बुधवार से होने जा रही है। हालांकि सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव की फॉर्म को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। हाल के महीनों में सूर्या के बल्ले से रन नहीं निकल पाए हैं, जिससे टीम प्रबंधन और फैन्स दोनों चिंतित हैं। इस साल टी20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है — पिछली 11 पारियों में वे केवल 100 रन ही बना पाए हैं, यानी उनकी औसत महज 9.09 रही है।
सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्या ने अपनी फॉर्म और तैयारी पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “मैं लगातार मेहनत कर रहा हूं। ऐसा नहीं है कि पहले मेहनत नहीं की, भारत में भी अच्छे सेशन खेले हैं और ऑस्ट्रेलिया में भी अभ्यास किया है। रन बनाना ज़रूरी है, लेकिन उससे भी ज़्यादा जरूरी है टीम के लक्ष्य को ध्यान में रखना।” उन्होंने आगे कहा कि हर मैच में वे अलग परिस्थितियों में टीम की जरूरत के मुताबिक खेलने की कोशिश करेंगे, ताकि बेहतर परिणाम हासिल हो सके।
अगर उनके करियर की बात करें तो सूर्यकुमार यादव अब तक 332 टी20 मुकाबलों में 8,692 रन बना चुके हैं, जिनमें 6 शतक और 59 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 90 मैचों में 37.08 की औसत से 2,670 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं। हाल ही में उनकी कप्तानी में भारत ने टी20 एशिया कप 2025 जीता था, हालांकि इस टूर्नामेंट में सूर्या का प्रदर्शन औसत रहा और उन्होंने 6 पारियों में केवल 72 रन बनाए थे। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टी20 सीरीज में फैन्स को उम्मीद है कि कप्तान सूर्या का बल्ला एक बार फिर जोरदार तरीके से बोलेगा।















