पेट्रोल पंपों पर अधिकारियों का औचक निरीक्षण : नो हेलमेट नो पेट्रोल के नियम की उड़ी धज्जियां तो होगी कार्रवाई- जिला पूर्ति अधिकारी

  • बिना हेलमेट किसी भी दोपहिया वाहन को न दे फ्यूल अन्यथा होंगी कार्यवाही- जिला पूर्ति अधिकारी

गाजियाबाद । पैट्रोलपम्पो पर अधिकारियो द्वारा औचक निरीक्षण किया गया वही उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्देशों के अनुपालन में संयुक्त जांच टीम जिला पूर्ति अधिकारी/क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी / पूर्ति निरीक्षक, बांट माप विभाग,विकय प्रबंधक आईओसी द्वारा जनपद में स्थापित पेट्रोलपंपों पर आकस्मिक निरीक्षण किया गया। वही गाजियाबाद में स्थित पेट्रोल पंप मै० फ्यूल एंड फ्लाई, पुराना बस अड्डा एवं मै० नरेंद्र बोहरे फिलिंग स्टेशन, राजनगर एक्सटेंशन की जांच अमित तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा टीम के साथ की गयी।

जांच के दौरान बांट माप निरीक्षक द्वारा पंप की समस्त डिस्पेंसिंग यूनिटों की जांच कोनिकल मापक यंत्र से की गयी जो अनुमन्य सीमा में पायी गयी। आपूर्ति विभाग द्वारा पंप की डेनिसिटी की जांच की गयी जो अनुमन्य सीमा के अंतर्गत पायी गयी एवं स्टॉक सही पाया गया। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा समस्त पेट्रोल पंपों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने पंप पर समस्त व्यवस्थायें सुव्यवस्थित रखेंगे एवं शासन से प्राप्त निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे।

सभी अपने पंप पर पेयजल, हवा, स्वच्छ शौचालय की समुचित व्यवस्था एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखेंगे। सभी पंप संचालक प्रत्येक दशा बिना हेलमेट के वाहन में तेल नहीं देंगे। समय समय पर रेण्डम आधार पर प्रत्येक पेट्रोल पंप की जांच की जायेगी। जांच में पायी गयी अनियमितताओं के कम में संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

जांच टीम में अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी,विशाल यादव क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, सत्यप्रकाश मालवीय, नूर फातिमा, प्रियंका राय पूर्ति निरीक्षक एवं हर्षवर्धन वरिष्ठ बांट माप निरीक्षक एवं पंकज कुमार विकय प्रबंधक आईओसीएल मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर