
कैथल, हरियाणा : हरियाणा में गहराते पेयजल संकट को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं कैथल के पूर्व विधायक रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राज्य और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने जल संकट के लिए पंजाब और हरियाणा सरकारों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि “दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री एक-दूसरे को लव लैटर लिखने में व्यस्त हैं, जबकि प्रदेश जल की एक-एक बूंद को तरस रहा है।”
सोशल मीडिया पर सुरजेवाला का हमला
रणदीप सुरजेवाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा,
“हरियाणा और पंजाब की सरकारों की आपसी जिद और नासमझी ने पूरे राज्य को जल संकट की ओर धकेल दिया है। केंद्र सरकार भी इसमें बराबर की भागीदार है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र और पंजाब सरकार की मिलीभगत से भाखड़ा का पानी 8500 क्यूसेक से घटाकर मात्र 4000 क्यूसेक कर दिया गया, जिससे हरियाणा के जलघरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है।
बिजली मंत्री पर भी साधा निशाना
सुरजेवाला ने सीधे तौर पर हरियाणा के बिजली मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को निशाने पर लेते हुए कहा,
“भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड बिजली मंत्री के अधीन आता है, फिर खट्टर हरियाणा के हितों में कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे?”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि प्रदेश इतने भयंकर जल संकट से पहली बार जूझ रहा है, और सरकार इससे निपटने में पूरी तरह विफल रही है।
टैंकर माफिया पर आरोप
सुरजेवाला ने दावा किया कि हरियाणा के कई जिलों में टैंकर माफिया हावी हो गया है, और लोगों से एक-एक टैंकर पानी के लिए हजार रुपये तक वसूले जा रहे हैं। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वह इस माफिया के खिलाफ चुप्पी साधे हुए है और कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही।
“लव लैटर” शब्दों से सीएम पर व्यंग्य
अपने तीखे बयान में सुरजेवाला ने कहा,”हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्री केवल बयानबाजी में व्यस्त हैं। एक-दूसरे को पत्र लिखकर राजनीति कर रहे हैं, जबकि जनता की प्यास बुझाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा।”
उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री को सत्ता का नशा है और हरियाणा सरकार को अब तक समझ नहीं आ रहा कि इस संकट का समाधान कैसे निकाला जाए।










