
Suresh Raina ED Summon : पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले में ED के सामने पेश हुए। प्रवर्तन निदेशालय उनसे धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत पूछताछ कर रही है। रैना पर 1xBet नामक अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े होने का आरोप है। एजेंसी इस ऐप से उनके संबंधों की जांच कर रही है। ईडी अवैध सट्टेबाजी ऐप्स से जुड़े कई मामलों की जांच कर रही है।
सूत्रों ने बताया कि ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज करेगी क्योंकि यह जांच 1xBet नामक एक “अवैध” सट्टेबाजी ऐप से जुड़ी है। ऐसा माना जा रहा है कि 38 वर्षीय पूर्व भारतीय क्रिकेटर कुछ विज्ञापनों के माध्यम से इस ऐप से जुड़े हुए हैं। ईडी पूछताछ के दौरान इस ऐप से उनके संबंधों को समझना चाहता है।
एजेंसी अवैध सट्टेबाजी ऐप्स से जुड़े कई ऐसे मामलों की जांच कर रही है, जिन पर कई लोगों और निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी करने या भारी मात्रा में कर चोरी करने का आरोप है।
ईडी अधिकारियों द्वारा पूछताछ के दौरान इस ऐप से उनके संबंधों को समझने की उम्मीद है। बता दें कि, एजेंसी अवैध सट्टेबाजी एप्स से जुड़े कई ऐसे मामलों की जांच कर रही है, जिन पर कई लोगों और निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी करने या भारी मात्रा में कर चोरी करने का आरोप है। इस मामले में ईडी ने कार्रवाई तेज की है, खासकर उन विज्ञापनों पर जिनमें फिल्मी सितारे और क्रिकेटर शामिल हैं। ईडी इस मामले में कई अभिनेता और अभिनेत्रियों और खिलाड़ियों से भी पूछताछ कर चुकी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये बेटिंग प्लेटफॉर्म बड़े-बड़े नामों का इस्तेमाल कर लोगों के पैसे लूटने का काम कर रहे हैं। विज्ञापनों में दिए गए क्यूआर कोड सीधे सट्टेबाजी साइटों पर ले जाते हैं, जो भारतीय कानून का उल्लंघन है। जांच में यह भी सामने आया है कि ये प्लेटफॉर्म अक्सर खुद को स्किल-बेस्ड गेमिंग के रूप में पेश करते हैं, लेकिन फर्जी एल्गोरिद्म के जरिए अवैध सट्टेबाजी को बढ़ावा देते हैं।
यह भी पढ़े : Azamgarh : पूरा स्कूल ही निकला फर्जी! 25 टीचर भी फर्जी, खुलासा हुआ तो DM का सिर भी चकराया