सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को मुख्तार अंसारी की मौत की रिपोर्ट उमर अंसारी को देने का दिया आदेश

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस हृषिकेश राय की अध्यक्षता वाली बेंच ने उत्तर प्रदेश सरकार को गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की पुलिस हिरासत में हुई मौत की मेडिकल और मजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट उनके पुत्र उमर अंसारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

उमर अंसारी की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि मुख्तार अंसारी की मौत की जांच रिपोर्ट यूपी सरकार ने उपलब्ध नहीं कराई है। मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। उमर अंसारी ने मुख्तार अंसारी के जेल में बंद रहते ही दिसंबर, 2023 में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर उनकी हत्या की आशंका जताई थी। मुख्तार अंसारी 2005 से जेल में बंद था। उसके खिलाफ 60 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे। मुख्तार को भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के मामले में दोषी करार दिया गया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें