पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने थाना कोन का किया वार्षिक निरीक्षण

 चुनाव में अराजकतत्वों की जगह ग्रामीणों को न किया जाए पाबंद                                     

कोन सोनभद्र। कोन थाने का निरीक्षण करने पहुँचे पुलिस उपमहानिरीक्षक /पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र से ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने मुलाकात कर विधानसभा चुनाव में सीधे साधे ग्रामीणों को पाबंद न करने की मांग की।  थाना कोन के वार्षिक निरीक्षण के दौरान एसपी को सर्वप्रथम गार्ड की सलामी दी गई। एसपी  सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात, मालखाना, कंप्यूटर कक्ष, मेस, बैरक आदि का निरीक्षण किया  तथा थाना परिसर, बैरक, मेस, आर0ओ0 इत्यादि को साफ व स्वच्छ रखने एवं कार्यालय के अभिलेखों को अद्यावधिक कर बेहतर ढ़ग से व्यवस्थित रखने, थाने के असलहों की साफ-सफाई करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोन को निर्देशित किया। साथ ही थाने पर दाखिल विभिन्न अभियोगों से संबंधित माल/वाहनों के संबंध में निर्णयोपरांत नियमानुसार विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने एवं आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्र में नियमित भ्रमण करने, कोविड गाइडलाइन का पालन कराने, अराजक तत्वों पर प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करने, नियमित रुप से काम्बिंग करने, थाने पर आने वाले पीड़ित/शिकायतकर्ता के प्रार्थना-पत्रों को रजिस्टर में क्रमबद्ध तरीके से अंकित कर उसकी शत-प्रतिशत सुनवाई करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई करने के सम्बन्ध में भी निर्देशित किया गया ।

निरीक्षण के उपरान्त थाना क्षेत्र के चौकी बागेसोती व चाचीकला का भी निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । इस दौरान  ग्राम प्रधान ,संतोष पासवान, लक्ष्मी जायसवाल, बसीउल हसन समेत दर्जनों ग्रामीणों ने एसपी से अराजकतत्वों की जगह ग्रामीणों को पाबंद नही करने की मांग की। कहा कि पुलिस बिना जांच पड़ताल के ही लोगो जो पाबंद कर रही है जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस अवसर पर  क्षेत्राधिकारी ओबरा शशंकर प्रसाद, प्रभारी निरीक्षक कोन श रमेश यादव सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर