पुलिस अधीक्षक ने सिकंदराराव कोतवाली का किया निरीक्षण

पवन पुंढीर
हाथरस/सिकंदराराव। पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा कोतवाली सिकंदराराव का औचक निरीक्षण किया गया तथा अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए। साथ ही नगर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक हाथरस विकास कुमार वैद्य द्वारा थाना सिकन्दराराव का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, हवालात, मलखाना, थाना परिसर, मैस व कार्यालय का भ्रमण कर प्रभारी निरीक्षक सादाबाद को आवश्यक निर्देश दिये गये। थाना कार्यालय में अभिलेखों का निरीक्षण किया गया तथा अनावरण हेतु शेष अभियोगों के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा थाना कार्यालय मे अभिलेखों के रखरखाव की स्थिति सन्तोषजनक पाई गई। उनके द्वारा टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन किया गया तथा प्रभारी निरीक्षक सादाबाद को नये टॉप-10 अपराधियो को चिन्हित कर आवश्यकतानुसार वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। उनके द्वारा थाना कार्यालय के त्यौहार रजिस्टर को चैक किया गया। साथ ही थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर्स की समय- समय पर दिन व रात में चैकिंग कर फ्लाई सीट मे दर्ज कराने हेतु प्रभारी निरीक्षक एवं कां0 क्लर्क को निर्देशित किया गया। साथ ही प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया कि हिस्ट्रीशीटर, टॉप-10 और सक्रिय अपराधियों की सूची के अलग-अलग बोर्ड बनवाकर थाने पर लगाये जायें जिससे कि ऐसे अपराधियों के बारे में आम जनता को जानकारी हो सके। पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक एवं मौजूद कर्मियों को अभिलेखों के रखरखाव के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। थाने में शौचालय का निरीक्षण किया गया तथा उनके बेहतर साफ-सफाई हेतु प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत