सुनील शर्मा ने जम्मू-कश्मीर बजट पर उठाए सवाल, सज्जाद लोन और महबूबा मुफ्ती पर कसा तंज

जम्मू-कश्मीर के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक सुनील शर्मा ने केंद्र शासित प्रदेश में सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस पर निशाना साधते हुए कहा कि बजट में लोगों के मुद्दों को नहीं दर्शाया गया है।

सुनील शर्मा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के नागरिक बजट सत्र का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लोगों को उम्मीद थी कि सरकार इस बजट सत्र में उनकी समस्याओं का समाधान दर्शाएगी लेकिन अब तक जो कुछ देखने को मिला है, उससे मुझे नहीं लगता कि यह सरकार जनता के मुद्दों को लेकर गंभीर है। वह पाकिस्तान की बात करके कश्मीर के मतदाताओं को वोट का कर्ज चुकाना चाहते हैं। इस पहलू को अब कश्मीर के लोगों ने नकार दिया है।

उन्होंने आगे सज्जाद लोन पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अलगाववाद की उपज है। उन्होंने कहा कि उन्होंने ज्यादातर समय राष्ट्र-विरोधी रहने में बिताया है। हमने उन्हें जगह दी ताकि वे मुख्यधारा में वापस आ सकें लेकिन वह नहीं आ सके। उन्होंने आरोप लगाया कि महबूबा मुफ्ती और जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के वहीद पारा को अमरनाथ यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होते देखकर बहुत परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि वह भावनात्मक कार्ड खेलने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन मैं यह बताना चाहता हूं कि तीन विधायकों वाली पार्टी को वार्ड चुनाव जीतने में भी मुश्किल होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

परिजनों ने कहा – ‘सचिन तो सिर्फ मोहरा, कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई 5 मार्च को किसानों का पक्का मोर्चा, एक दिन पहले किसानों पर एक्शन औरंगजेब की तारीफ करने पर अबू आजमी पर एफआईआर दर्ज हिमंत बिस्वा शर्मा ने राहुल गांधी और ममता बनर्जी को कहा औरंगज़ेब