पुलिस की सख्ती से नहीं लगा फर्रुखाबाद में संडे बाजार, व्यापारियों ने की नारेबाजी

  • -व्यापारी मायूस होकर लौटे

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद में प्रशासन की सख्ती से रविवार को चौक नेहरू रोड पर लगने वाला संडे बाजार नहीं लग सका। इससे आक्रोशित फुटपाथी दुकानदारों ने बिजली घर के पास नारेबाजी कर विरोध दर्ज कराया। हालांकि पुलिस की सतर्कता के कारण स्थिति नियंत्रण में रही और बाजार नहीं लग पाया।

शनिवार देर रात पुलिस ने व्यापारी नेताओं को स्पष्ट चेतावनी दी कि रविवार को किसी भी तरह का हुड़दंग न किया जाए और न ही फुटपाथ पर संडे बाजार लगाया जाए। रविवार को दो दर्जन से अधिक फुटपाथ दुकानदार बिजली घर के पास एकत्र होकर नारेबाजी करने लगे। सूचना पर कोतवाली प्रभारी दर्शन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि किसी भी हाल में फुटपाथ पर बाजार नहीं लगने दिया जाएगा। साथ ही उन्हें सिटी मजिस्ट्रेट अथवा अन्य उच्च अधिकारियों से संपर्क करने की सलाह दी गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें