
सुलतानपुर। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के टांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा हरिहरपुर गांव के पास उस समय हुआ जब युवक बाइक से घर लौट रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, कारेबन गांव निवासी अभिषेक (19) पुत्र विजय कुमार अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए मजदूरी करता था। मंगलवार रात वह अपनी बुआ के घर कील्हापुर गया था। बुधवार सुबह लगभग सात बजे वह अपनी बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान टांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरिहरपुर गांव के निकट तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना पर पहुंची सेमरी पुलिस चौकी टीम ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने की कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकी इंचार्ज अविनाश चंद्र ने बताया कि मृतक की बाइक को कब्जे में लिया गया है, जबकि अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है।
युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घर में मातम छा गया है। परिजनों के अनुसार अभिषेक तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था और परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी भी उसी पर थी। अचानक हुई इस दुर्घटना से गांव में शोक की लहर फैल गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
यह भी पढ़े : ‘जुर्म मत करो, जुर्म सहो मत’, सीट शेयरिंग पर चिराग पासवान बोले- ‘सही समय आने दीजिए, सब बता देंगे..’










