
Sultanpur : चंदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढाकापुर निवासी राजकुमार पुत्र अमरनाथ को मंगलवार की रात करीब 10 बजे कुछ अज्ञात गांव के लोगों ने बगल के बाग में बुलाकर गला दबा दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में परिजनों ने उसे पीपी कमायचा के सीएचसी पर इलाज के लिए ले गए, जहां डॉक्टरों ने स्थिति नाजुक देखते हुए मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर कर दिया। रास्ते में ही युवक की मौत हो गई।
बताया जाता है कि मृतक राजकुमार के परिवार में उसके भाई की 4 नवंबर को शादी है, जिसकी तैयारी घर में चल रही थी। परिजनों का आरोप है कि गांव में कुछ लोगों से जमीनी विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते उन लोगों ने राजकुमार को गांव के बगल के बाग में बुलाया और मारपीट करने के बाद उसका गला दबा दिया। हल्ला-गोहार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्हें देखते ही आरोपी भाग निकले।
राजकुमार की हालत गंभीर देखते हुए परिजनों ने उसे सीएचसी पीपी कमायचा में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने स्थिति नाजुक बताते हुए सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया। रास्ते में ही राजकुमार ने दम तोड़ दिया।
मृतक की मां सावित्री ने लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गोदाम पर राशन का सामान उतारने को लेकर गांव के कुछ लोगों से पहले विवाद हुआ था, उन्हीं लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया।
फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
सीओ लंभुआ ने बताया कि मामले में चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।