सुल्तानपुर : शहर की अव्यवस्थाओं को लेकर युवा कांग्रेसियों ने सौपा ज्ञापन

सुल्तानपुर। ऐतिहासिक एवं भव्य दुर्गापूजा महोत्सव शुरू होने में अब चन्द दिन ही शेष रह गये हैं। ऐसे में शहर में घूम रहे छुट्टा जानवरों, वार्डों में ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव व शहर में जल निकासी की समस्या को लेकर युवा कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष वरुण मिश्र की अगुवाई में तहसील दिवस में पहुंचे। युवा कांग्रेसियों ने एडीएम प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर मांग किया कि इन अव्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दूर किया जाए अन्यथा युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार युवा कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ता तहसील दिवस पर आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वरुण मिश्र ने कहा कि जनपद का ऐतिहासिक दुर्गा पूजा का त्यौहार निकट है और नगर पालिका पूरी तरह से उदासीनता अपनाए हुए है। कोई ऐसी सड़क नहीं है, कोई ऐसा मोहल्ला नहीं है जहां पर छुट्टा जानवर न घूम रहे हों। इन छुट्टा जानवरों से लोग घायल हो रहे हैं। जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है और नगरपालिका कुंभकरण की नींद सो रही है। उन्होंने कहा कि डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी संक्रामक बीमारियां तेजी से पांव पसार रही हैं। किसी भी वार्ड में अब तक ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं कराया गया है। जिस कारण शहर वासियों का जीवन संकट में है।

जिला उपाध्यक्ष मोहित तिवारी व महासचिव शहबाज खान ने कहा कि सभी वार्डों में जल निकासी की भारी समस्या है। लेकिन प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। नगर पालिका की अध्यक्ष और उनके पति सिर्फ फेसबुक पर दिखाई पड़ते हैं। जिला महासचिव आशुतोष मिश्रा अंशु ने कहा कि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता आंदोलन को तैयार हैं। यदि शीघ्र ही इन समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो दुर्गापूजा के पूर्व ही सड़क पर उतर कर व्यापक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर माबूद खान, प्रदीप यादव, अभिषेक तिवारी, विवेक सिंह, आकाश शुक्ला समेत दर्जनों युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें