
Sultanpur : जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर प्रथम गिरधारी दूबेपुर गांव में रविवार को सांप के काटने से एक महिला की मौत हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जयसिंहपुर से महज कुछ कदम की दूरी पर रहने के बावजूद समय पर समुचित इलाज न मिल पाने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
गांव निवासी उर्मिला दूबे 55, पत्नी स्व. राधेश्याम दूबे, घर में रखे टीन के डिब्बे से गुड़ निकाल रही थीं। इसी दौरान जमीन पर पड़ी पॉलिथीन उठाते समय विषैले सांप ने उनकी उंगली में काट लिया। परिजन तत्काल उन्हें सीएचसी जयसिंहपुर ले गए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने पहले मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर और फिर मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया।
हालांकि परिजन उन्हें जिले के ही एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पहले ही पति की मृत्यु झेल चुकी उर्मिला के निधन से परिवार पूरी तरह बेसहारा हो गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुरेन्द्र कुमार पटेल ने बताया कि महिला को सांप के काटने की पुष्टि हुई थी। उन्हें एंटी-स्नेक वेनम इंजेक्शन फ्लूड के माध्यम से दिया गया था, लेकिन स्थिति नाजुक होने के कारण उन्हें रेफर करना पड़ा।
ये भी पढ़ें: Sitapur : गोमती नदी में डूबे दो युवक, तलाश जारी
प्रधानमंत्री का अरुणाचल और त्रिपुरा दौरा कल, तवांग में अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर की रखेंगे आधारशिला