2023 में विकास की राह पर तेजी से दौड़ेगा सुल्तानपुर

सुल्तानपुर । शांत एवं सौम्य ,लेकिन अपने कार्यों , निर्णयों और प्रशासनिक फैसलों में दृढ़ दिखने वाले जिले के मुख्य विकास अधिकारी एवं अपने कार्यकाल के बहुत कम समय में ही पब्लिक ऑफिसर का तमगा पा चुके अंकुर कौशिक नववर्ष 2023 में विकास की बड़ी लकीर (लाइन ) खींचने के प्रति सजग हैं । गांवों के चहुमुंखी विकास के लिए कृत संकल्पित हैं और उसके लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है । यह बातें मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने दैनिक ” भास्कर ” के साथ हुई एक विशेष भेंटवार्ता में कही ।

विकास में पिछड़े गांवों को स्मार्ट विलेज बनाने के लिए तैयार किया जा रहा खाका

सीडीओ अंकुर कौशिक ने कहा कि गांवों के विकास में कोई भेदभाव नहीं होगा । सभी गांवों का विकास समान रूप से कराया जाएगा । जिले के सभी गांवों को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने का प्रयास करने के अलावा गांवों को समान रूप से विकसित करने का मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है । इसके लिए सभी जिम्मेदार अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं । उन्होंने कहा कि गांवों के विकास पर फोकस करने के लिए कुछ अति पिछड़े गांवों को चिन्हित किया जा रहा है ।

सीडीओ श्री कौशिक बताते हैं कि जिले के गांवों का समान रूप से विकास कराकर गांवों में रहने वाले गरीबों के चेहरों पर मुस्कान लाना हमारा संकल्प और मुख्य उद्देश्य है । अंकुर कौशिक बताते हैं कि गांवों से गरीबी उन्मूलन के सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं । गांवों को साफ- सुथरा और स्वच्छ बनाने के लिए सार्थक प्रयास किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि ” क्लीन सुल्तानपुर- ग्रीन सुल्तानपुर ” के नारे पर हमारा पूरा फोकस रहेगा ।

मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने कहा कि जिले भर में निर्माणाधीन 242 अमृत सरोवरों के निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर कराए जा रहे हैं ।इनमें से कुछ अमृत सरोवर बनकर तैयार भी हैं । सीडीओ श्री कौशिक बताते हैं कि मनरेगा के माध्यम से गांवों को , विशेषकर उन गांवों को जो विकास की दौड़ में पिछड़ गए हैं ,उन गांवों को स्मार्ट विलेज बनाने के लिए खाका तैयार किया जा रहा है । इसका परिणाम सुखद और बहुत जल्द दिखाई देगा ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें