Sultanpur : मजदूरी से मना किया तो दबंगों ने घर में घुसकर पीटा…

Sultanpur : लंभुआ में मजदूरी करने से इंकार करना रानीपुर गांव के एक दलित परिवार को महंगा पड़ गया। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र में दबंगों ने एक मजदूर के घर में घुसकर उसकी पत्नी, बेटे और बेटी को बेरहमी से पीटा। थाने में शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने पर पीड़ित परिवार क्षेत्राधिकारी लंभुआ के कार्यालय पहुंचा।

पीड़ित रामबोध ने सीओ को दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि 24 नवंबर की सुबह गांव के कुछ लोग उसे खेत में धान पीटने के लिए बुलाने आए थे। काम करने से मना करने पर दबंगों ने जातिसूचक गालियां देते हुए उस पर हमला कर दिया। जान बचाने के लिए वह वहां से भाग निकला।

आरोप है कि थोड़ी देर बाद ही आरोपियों के छह से अधिक परिवारजन उसके घर पर आए। उन्होंने दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया और रामबोध की पत्नी संगीता, बेटे सचिन और बेटी बिंदु को बाल पकड़कर बाहर घसीटते हुए मारपीट की, जिससे सभी घायल हो गए। बीच-बचाव करने आए एक ग्रामीण को भी गाली देकर भगा दिया गया।

थाने में तहरीर देने के बावजूद कार्रवाई न होने पर रामबोध परिवार सहित सीओ कार्यालय पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई। परिवार ने सुरक्षा की मांग भी की है।

इस मामले पर लंभुआ कोतवाल संदीप राय ने बताया कि मजदूरी को लेकर मारपीट की शिकायत मिली है। संबंधित पक्षों को कल थाने बुलाया गया है, जिसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

पीड़ित परिवार अब पुलिस से न्याय और सुरक्षा की अपेक्षा कर रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें